जनपद हमीरपुर के विकासखंड मुस्कुरा के ग्राम लोदीपुर निवादा में चार बीघे में तैयार अमरूद के बाग में जो इस समय सुंदर फल देकर किसानों को आय बढ़ाने में कारगर सिद्ध हो रहे हैं अमरूद के बगीचे के जो किसान सुनील कुमार कुशवाहा ने बताया कि अमरूद के पेड़ को आषाढ़ माह में रोपित किया जाता है और इसे सुबह शाम पानी देकर निरंतर इसकी देखभाल की जाती है इंसमे गोबर की खाद का प्रयोग किया जाता है ताकि पौधा अच्छे से मजबूती से तैयार हो सके।
बागवानी से बुन्देलखण्ड के किसानों के भी आएंगे अच्छे दिन
सुनील कुमार ने बताया कि 3 वर्ष में अमरूद फल देने लगता है और जब इसके फल आते हैं तब इसके फल को बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते है यही हमारी आय को बढ़ाने का काम करते हैं सुनील कुमार कुशवाहा जिनके पिता बच्ची लाल कुशवाहा इसके बगीचे को निरंतर देखभाल करके आज इस मुकाम तक बाग को तैयार किया है सुनील कुमार का कहना है कि इस बाग से उन्हें एक लाख से सवा लाख प्रति सीजन में मुनाफा हो रहा है जो बुंदेलखंड के किसानों की आय को बढ़ाने के लिए एक नया माध्यम कारगर सिद्ध हो सकता है।
रोहित सिंह राजावत