नई दिल्ली: पीएम फसल बीमा योजना (PMFBY) के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। अब खरीफ फसलों का बीमा करवाने के लिए किसान तीन अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। महाराष्ट्र, ओडिशा और असम के लिए नई रजिस्ट्रेशन तारीख पांच अगस्त तय की गई है। मेघालय में यह तारीख सात अगस्त है, यूपी और राजस्थान के लिए दस अगस्त, गोवा के लिए पंद्रह अगस्त, मणिपुर, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए सोलह अगस्त है। इससे इन राज्यों के किसानों को अपनी खरीफ फसल का बीमा करवाने के लिए कुछ और समय मिल जाएगा।
फसल बीमा योजना की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए कई राज्य सरकारें मांग कर रही थीं, इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर 30 जुलाई को एक दिन में 48.5 लाख आवेदन दर्ज किए गए जो कि एक दिन के भीतर आवेदनों की सबसे अधिक संख्या है। इससे पहले 29 जुलाई को एक दिन में 41.1 लाख आवेदन फसल बीमा के लिए मिले थे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत वर्ष 2016 से 2022 तक लगभग 48 करोड़ 46 लाख किसानों के आवेदन फसल बीमा के लिए मिल चुके हैं। यह योजना किसानों को संभावित फसल नुक़सान के कारण होने वाले आर्थिक नुक़सान से बचाती है और इससे उन्हें विभिन्न कठिनाइयों का सामना करने में मदद मिलती है। PMFBY योजना के तहत विभिन्न फसलों को बीमा सुरक्षा देने से किसानों को बड़ी राहत मिलती है।