नई दिल्ली: नैनो यूरिया के बाद इफको बहुत जल्द किसानों के लिए नैनो डीएपी उर्वरक लॉन्च करने जा रहा है। इससे किसानों को काफी फायदा होगा। मसलन, कीमत के मामले में यह काफी किफ़ायती होगा। साथ ही, इसे कहीं भी ले जाने में सहूलियत होगी। इसके 500 मिलीलीटर बोतल की कीमत 600 रुपये के आसपास होगी। जबकि डीएपी के एक बैग की कीमत फिलहाल 1,350 रुपये है।
इफको के सीईओ यूएस अवस्थी के अनुसार, कंपनी आगामी खरीफ सीजन से पहले नैनो डीएपी बाजार में पेश कर सकती है, क्योंकि इसे अगले महीने सरकार से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि इफको के इस कदम से फर्टिलाइजर के क्षेत्र में क्रांति आ जाएगी। साथ ही यह भारत को विदेशी मुद्रा बचाने में मदद करेगा और सरकारी सब्सिडी को भी काफी कम करेगा। नैनो यूरिया और नैनो डएपी के उपयोग से किसानों के साथ-साथ पर्यावरण को भी काफी लाभ पहुंचेगा। जैसे – इसके उपयोग से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी आएगी और हवा-पानी की गुणवत्ता में सुधार होगा।
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूएस अवस्थी ने कहा कि इफको नैनो पोटाश, नैनो जिंक और नैनो कॉपर उर्वरक भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि जून 2021 में इफको ने पारंपरिक यूरिया के विकल्प के रूप में नैनो यूरिया को तरल रूप में लॉन्च किया था। इसने नैनो यूरिया का उत्पादन करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट भी स्थापित किए हैं। इफको के मुताबिक कंपनी अब तक नैनो यूरिया की 5 करोड़ बोतलों का उत्पादन कर चुकी है, जिनमें से 4.85 करोड़ बोतलें बेची जा चुकी हैं। नैनो यूरिया की कीमत पारंपरिक यूरिया से कम है और यह अधिक प्रभावी व सुविधाजनक भी है।