पटना : प्रमुख नालें पर अतिक्रमण हटाने के लिए 10 से 14 दिसंबर तक फिर अभियान चलाया जाएगा । इसके लिए पांच टीमें गठित की गई हैं । बादशाही नाला समेत शहर के प्रमुख नालों से अतिक्रमण हटाया जाना हैं ।

डीएम ने बताया क् 13 दिसंबर को छोड़ शोष अन्य दिनों में अतिक्रमण हटाया जाएगा । मीठापुर, बेली रोड, रूपसपुर नहर और हड़ताली मोड़ से बोरिंग कैनाल रोड तक सड़क को किनारे और बादशाही नाला सहित शहर के प्रमुख नालों से अतिक्रमण हटाया जाएगा । जहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा , वैसे इलाकों में थाना प्रभारी नियमित रूप से पेट्रोलियम करेगें ताकि फिर अतिक्रमण न हो ।