DESK : किसान मित्रों, कृषि तब तक फायदे का सौदा नहीं बन सकती है जब तक पारंपरिक विधियों को त्याग कर इसमें कुछ नया न आजमाया जाए। हाँ, पर कृषि में कोई भी नया प्रयोग करने से पहले उसके बारे में पर्याप्त ज्ञान अर्जित कर लेना भी ज़रूरी है। इसी विषय पर आगे बढ़ते हुए हम आपके लिए ‘कृषि पिटारा’ का यह विशेष एपिसोड प्रस्तुत कर रहे हैं।
आप सब मित्रों की विशेष मांग पर रेडियो पिटारा ने ड्रैगन फ्रूट की खेती के विशेषज्ञ राकेश कुमार जी से बात की। उत्पत्ति के हिसाब से ड्रैगन फ्रूट एक मध्य अमेरिकी फल है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी खेती में केवल एक बार निवेश के बाद पारंपरिक खेती के मुकाबले लगभग 25 वर्षों तक आमदनी जारी रहती है। यही नहीं, आज बाज़ार में ड्रैगन फ्रूट की ऊँची कीमत पर अच्छी मांग है। सुनिए पूरी बातचीत। अगर अभी तक आपने ड्रैगन फ्रूट पर आधारित कृषि पिटारा का पहला भाग नहीं देखा है तो कृपया यहाँ क्लिक करें