पालीगंज : सरकार कोरोना को लेकर जितना सजग है उतना स्वाथ्य विभाग नही है।बानगी के तौर पर पालीगंज अनुमण्डल अस्पताल को लिया जा सकता है। सरकार ने हर अनुमंडल अस्पताल में कारोंना जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा कर रखी है।
लेकिन पालीगंज अनुमण्डल अस्पताल में यह सुविधा शुरू नही हो सकी है। इससे नगर सहित ग्रामीण इलाके की परेशानी बढ़ गयी है। वहीं दूर-दूर से लोग जांच कराने को लेकर आ रहे हैं लेकिन जांच न होने के कारण निराश होकर लौट रहे हैं।
गौरतलब है कि अनुमण्डल क्षेत्र के पालीगंज,दुल्हीनबाज़ार, व बिक्रम प्रखंडों के करीब दस लाख आबादी के स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का दारोमदार अनुमण्डल अस्पताल पालीगंज पर है।
इस बाबत पूछने पर अनुमण्डल उपाधीक्षक डॉ आभा कुमारी ने बताया कि कोरोना जांच की शुरुआत की जा चुकी है। जिला में संक्रमण बढ़ने के कारण यहाँ की टीम को बुला लिया गया है। पालीगंज से सिविल सर्जन को चिट्ठी लिखी गई है। जल्द ही दुबारा जांच शुरू होगी।