shorts

हरियाणा में आढ़तियों की हड़ताल खत्म

चंडीगढ़: हरियाणा में e-NAM के जरिये फसलों की खरीद किए जाने के विरोध में चल रही आढ़तियों की हड़ताल अब समाप्त हो गई है। हरियाणा सरकार ने e-NAM की शर्त वापस ले ली है। मंडियों में अब पुराने तरीके से ही फसलों की खरीद की जाएगी। मंडियों में एक अक्टूबर से ही खरीद शुरू की जाएगी। हरियाणा की मंडियों में इस साल एमएसपी के बिना वाली फसलों की खरीद e-NAM पोर्टल से सरकार करना चाहती थी। इनमें बासमती धान भी शामिल है, क्योंकि सरकार मोटा चावल की ही एमएसपी पर खरीद करती है, जबकि अन्य किस्म के चावल को राइस मिलर्स या आढ़ती खरीदते हैं। आढ़तिये राज्य सरकार के इसी प्रावधान का विरोध कर रहे थे।

Related posts

Leave a Comment