देवघर के सदर अस्पताल परिसर में आयुष्मान भारत योजना की प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आयोजित समारोह में भाजपा विधायक नारायण दास शामिल हुए। हम आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के एक साल पूरे होने पर दिल्ली में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में आयुष्मान योजना की प्रथम लाभार्थी बेबी करिश्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा गत वर्ष इस योजना को लागू किया गया था। इस योजना के तहत परिवार को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है।
देवघर के स्थानीय विधायक नारायण दास ने भी इस मौके पर आयुष्मान योजना की जमकर तारीफ की। इस योजना के एक साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि यह योजना हर गरीब के सपने को साकार किया है। जिला स्तर पर भी आयुष्मान भारत योजना में कई लाभुकों को इसका फायदा मिला है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर आयुष्मान योजना पर विभिन्न कार्यक्रम कर इस योजना का लाभ दिया गया है।