भागलपुर जल संकट से जूझ रहा है। अलीगंज महेशपुर के खराब बोरिंग का कल निरीक्षण कर पैन इंडिया के अधिकारियों को ठीक कराने का निर्देश दिया गया था लेकिन पैन इंडिया से कार्य वापस लेने के कारण पैन इंडिया के पदाधिकारियों ने कार्य करने में असमर्थता जाहिर की। ऐसी परिस्थिति में वहाँ के स्थानीय लोगों की त्राहीमाम स्थिति और निदान का कोई दूसरा विकल्प नहीं देखते हुए आज निजी स्तर से बीस फ़ीट पाइप बढ़वाकर बोरिंग को सही करा कर स्थानीय लोगों को जलापूर्ति मुहैया कराई गई।
अब भी यदि सरकार की निगाह भागलपुर शहर पर नहीं पड़ती है तो आने वाले समय में जल के लिए हाहाकार मचने वाला है। अब वक़्त शहरवासियों के जागने का है। अगर शीघ्र ही सरकार के द्वारा बिजली और पानी की समस्या के निदान के लिए सकारात्मक पहल नहीं की गई तो इसके लिए शहरवासियों के साथ एक बड़े आंदोलन को सुनिश्चित किया जाएगा।