भागलपुर के नवगछिया में गंगा नदी का जलस्तर घटने के साथ ही रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तीन टंगा दियारा दक्षिण पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला के समीप गंगा नदी में भीषण कटाव शुरू हो गया है।
कटाव के कारण तटवर्ती गांव ज्ञानी दास टोला के रघुवीर दास, छोटेलाल मंडल, फूचो मंडल, गोविंद दास, रामेश्वर मंडल, विंदेश्वरी मंडल एवं विशुन दयाल महतो सहित लगभग आधे दर्जन लोगों के घर गंगा नदी में विलीन हो चुके हैं। इसके फलस्वरूप तीन टंगा दियारा दक्षिण पंचायत के ज्ञानी दास टोला, कुतरू दास टोला, झलू दास टोला, प्यारे दास टोला, उसरैहिया एवं तीन टंगा दियारा उत्तर पंचायत के भीम दास टोला, लक्ष्मण मंडल टोला, आजमाबाद, सिमरिया आदि गांवों में कटाव का खतरा मंडराने लगा है। इससे इन दोनों पंचायतों की लगभग 25 हजार की आबादी के कटाव से प्रभावित होने की आशंका प्रबल हो गई है। तटवर्ती गांवों के लोग दहशत में हैं।
बताते चलें कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के कटाव की सूचना पर पिछले दिनों जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की टीम ने नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार एवं रंगरा सीओ जितेंद्र कुमार राम के साथ कटाव स्थल का मुआयना किया था। मगर जल संसाधन विभाग के द्वारा कटाव रोकने के लिए कोई ठोस पहल अब तक नहीं की गई है।हालांकि जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इसकी सूचना राज्य जल संसाधन मंत्रालय को दिया गया है। कार्य की स्वीकृति मिलने के बाद कटाव निरोधी कार्य करवाया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर पंचायत के मुखिया एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष भोला मंडल पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र मंडल जदयू के गणपति मंडल पूर्व मुखिया गणेशी मंडल विनोद मंडल आदि ने कटाव रोकने के लिए कटाव स्थल पर जल्द से जल्द सरकार से कटाव निरोधी कार्य करवाने की मांग की गई है।