पटना: बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सेमिनार हॉल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम किया गया। इस दौरान योग गुरू रंजीत भारती के नेतृत्व में जहां योग के विभिन्न आयामों के बारे में बताया गया वहीं एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सुबह सुबह योग भी किया।
इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मैनेजिंग कमेटी के संयोजक मनीष ने बताया कि पूरे वैदिक विधि से पूजन पाठन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उपस्थित लोगों को चंदन का टीका और माला पहनाकर स्वागत करने के साथ योग गुरु रंजीत भारती ने योग के विभिन्न आयामों और इसकी उपयोगिता के बारे में बताया।
इसके बाद योग गुरु के निर्देशन में 2 घंटे तक सभी सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के योग और प्राणायाम किए। रंजीत भारती ने दैनिक जीवन मे किये जाने योग आसनों, प्राणायाम और सूक्ष्म व्यायाम के बारे में बताया। उसका प्रायोगिक रूप बताते हुए उन्होंने इसे उपस्थित लोगों से करवाते हुए इसे विभिन्न रोगों से मुक्ति का माध्यम बताया। उपस्थित लोगों ने बड़े मनोयोग से इसे करते हुए दैनिक जीवन मे इसे उतारने का संकल्प लिया।