मुखिया समाचार

बिहार: 94 हज़ार शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ, अप्रैल में शुरू होगी बहाली प्रक्रिया

पटना: शिक्षक बनने का सपना देख रहे उन लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है जो पिछले काफी समय से बहाली का इंतज़ार कर रहे थे। बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस बारे में जानकारी दी है कि इसके लिए एनआईओएस डीएलएड (NIOS) ने विधि विभाग से सुझाव मांगा है और सुझाव मिलते ही अप्रैल महीने में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होने यह भी कहा कि नियोजन प्रक्रिया जहाँ तक पूरी हो चुकी थी अब दोबारा वहीं से शुरू होगी।

बता दें कि एनआईओएस से डीएलएड पास राज्य के ढाई लाख अभ्यर्थियों की डिग्री को एनसीटीई ने अमान्य करार दिया था, इसके बाद राज्य सरकार ने भी बहाली प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया था। राज्य सरकार की इस कार्रवाई के बाद डीएलएड अभ्यर्थियों ने पटना हाईकोर्ट का रूख किया था और इसके खिलाफ याचिका दायर की थी। उस याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने अब्यार्थियों के हक़ में फैसला दिया और उनकी डिग्री को मान्य करार देते हुए राज्य सरकार को बहाली का आदेश दिया था। इस तमाम घटनाक्रम के बाद अब राज्य सरकार ने फिर से डीएलएड को लेकर एनसीटीई और विधि विभाग से सुझाव मांगा है।

शिक्षक बहाली की आस लगाए अभ्यर्थियों के लिए निश्चित रूप से ये एक अच्छी खबर है। इससे उनके सामने से अनिश्चितता के बादल छंटते हुए नज़र आ रहे हैं। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने भरोसा देते हुए कहा कि अगले महीने 94 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

राज्य के हड़ताली नियोजित शिक्षकों के बारे में बात करते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि हड़ताली शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई जारी है और विभाग की ओर से शिक्षकों के लिए क्या बेहतर होगा इस पर भी विचार किया जा रहा है। बातचीत के दौरान उन्होंने शिक्षकों के वेतन को बढ़ाने के भी संकेत दिये। उन्होने कहा कि शिक्षकों के वेतन में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि करने पर विचार चल रहा है। आगे इसके संबंध में शिक्षकों से बातचीत की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment