पटना

बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 1722 पदों पर होगी बहाली, आज से कर सकते हैं अप्लाई

पटना : वर्दी की चाह रखनेवाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है । बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 1722 पदों पर बहाली की प्रकिया शुरू हो गई है । केन्द्रीय चयन पर्षद की वेबसाइट पर ऑनलाईन आवेदन आज से प्रांरभ हो जाएगा । आवेदम तारीख 30 दिसम्बर है । केन्द्रीय चयन पर्षद के जरिए सिपाही और समकक्ष पदों पर बहाली की जाती है । पर्षद ने 1722 चालक के पद पर बहाली के लिए शुक्रवार को विज्ञापन जारी किया गया । इक्छुक युवाओं के लिए इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा । साथ ही चालक सिपाही के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है । पर्षद के मुताहबिक ड्राइविंग लाइसेंस विज्ञापन की तिथि से एक वर्ष पहले का होना अनिवार्य होना चाहिए । यह बहाली बिहार पुलिस, सैम्य पुलिस और पुलिस का विभिन्न इकाइयों के लिए है ।

तीन चरण में पूरी होगी बहाली की प्रक्रिया

चालक सिपाही के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी । यह 100 अंको की होंगी । इसके बाद पद के मुकाबले पांच गुना सफत अभ्यार्थियों का चयन शारीरिक दक्षती परीक्षा के लिए हागा । इसे पास करने वाले को आखिर में वाहन चलाने की परीक्षा देनी होगा । वाहन चलाने में प्राप्त अंको को आधार पर उनका चयन अंतिम रुप से चालक सिपाही के पद के लिए किया जाएगा ।

Related posts

Leave a Comment