पटना: अभी हाल ही में बिहार सरकार ने कोरोना के संक्रमण और लॉकडाउन से उपजे हालातों को देखते हुए प्रदेशवासियों को राहत देने के लिए कुछ घोषणाएँ की थी। जिनमें ज़रूरतमंदों के लिए अनाज का वितरण भी शामिल है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए सरकार ने सभी जिलों में अनाज की खेप भेज दी है। अब योग्य व्यक्तियों को अगले तीन महीनों तक राज्य सरकार की ओर से मुफ्त में अनाज वितरित किया जाएगा। लाभार्थियों को पकाए जा सकने वाले जो अनाज दिये जा रहे हैं उनमें दाल भी शामिल है। अन्य अनाजों के साथ-साथ सभी जिलों में दाल भी पहुँचा दी गई है।
राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं और बुजुर्गों की सुविधा के लिए जन वितरण प्रणाली की दुकानों के खुलने की अवधि में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने इस पूरी व्यवस्था के संबंध में राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर सूचित कर दिया है। उन्होंने कहा है कि, “सभी दुकानें सुबह 7:00 बजे से खुलेंगी और शाम के 4:00 बजे तक आनाज वितरण का काम होगा। बढ़ी हुई अवधि यानी 7:00 बजे सुबह से 10:00 बजे रात तक बुजुर्गों के लिए होगी। हर श्रेणी के बुजुर्ग इस अवधि में अनाज ले सकेंगे। पहले की तरह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक का समय सभी लाभार्थियों के लिए होगा। जबकि 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच हर श्रेणी की महिलाएँ दुकान पर जाकर अनाज ले सकेंगी। सरकार ने पहले भी दुकानदारों को शिफ्ट में अनाज बांटने का निर्देश दिया था, लेकिन इसका कड़ाई से पालन कराने के लिए अब विभाग ने खुद ही शिफ्ट तय कर दिया है।”
लोगों को सरकार की इस घोषणा के बारे में जानकारी हो सके इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को प्रचार-प्रसार की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। निर्देश में यह कहा गया है कि गाँवों में ढोल आदि बजाकर लाभुकों को सूचित किया जाए कि राज्य सरकार उन्हें 3 महीने का अनाज उन्हें मुफ्त में दे रही है। अधिक से अधिक लोगों को इस बारे में जानकारी हो सके इसके लिए अन्य स्थानीय माध्यमों का भी सहारा लिया सकता है। इससे लोगों के बीच जागरूकता बढ़ेगी और न केवल उचित व्यक्ति तक राहत सामग्री पहुँच सकेगी बल्कि जन वितरण विक्रेताओं को धाँधली करने से भी रोका जा सकेगा। आपको बता दें कि बिहार सरकार ने अभी हाल ही में राज्य के सभी 8 करोड़ 66 लाख लाभुकों को अगले तीन महीनों तक 5 किलो अनाज देने की घोषणा की थी।