पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) के द्वारा 11 अगस्त को राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 (एसटीईटी-2019) के लिए नई तिथियां जारी कर दी गई हैं। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए अलग-अलग तिथियों पर अलग-अलग परीक्षाएँ आयोजित होंगी।
नई अधिसूचना के अनुसार एसटीईटी 2019 की परीक्षाएँ 9 से 21 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएँ अगले महीने 9, 10, 11, 14, 15, 16, 17, 18 और 21 तारीख को योजनाबद्ध तरीके से आयोजित की जाएंगी।
कोरोना संकट को देखते हुए एसटीईटी 2019 को ऑनलाइन मोड में आयोजित करने का फैसला किया गया है। एसटीईटी-2019 की ऑनलाइन परीक्षा के लिए 25 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके बाद अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को http://bsebstet2019.in/ वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि बिहार के सरकारी विद्यालयों में 37440 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एसटीईटी-2019 की परीक्षाएँ आयोजित की जा रही हैं। इसके पहले शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीएसईबी के द्वारा 28 जनवरी 2020 को एसटीईटी-2019 का आयोजन किया गया था।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 2 लाख 47 हजार 241 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन कुछ परीक्षा केन्द्रों पर गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं। इसके बाद बोर्ड ने एक जाँच समिति का गठन किया था। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद 16 मई 2020 को परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके अलावा तय समय पर परीक्षा न होने का एक कारण कोरोना संकट को भी माना जा रहा है।