नई दिल्ली: केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए एक अच्छी ख़बर आई है। ख़बर ये है कि, केंद्र सरकार ने आम बजट प्रस्तुत करते समय किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) जारी करने की घोषणा की थी – इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए सरकार ने किसानों के लिए KCC जारी करने के लिए 15 दिनों का अभियान शुरू कर दिया है। इस संबंध में सभी राज्योंढ और केन्द्रट शासित प्रदेशों की सरकारों, बैंकों और नाबार्ड को ज़रूरी निर्देश दिये गए हैं। निर्देश के तहत सभी संबद्ध राज्यों और विभागों को एक ऐसी लिस्ट तैयार करने के लिए कहा गया है जिससे ऐसे किसानों की पहचान हो पाए जिनके पास KCC नहीं है।
जिन लाभार्थियों के पास पहले से किसान क्रेडिट कार्ड हैं, वे अभियान के दौरान इन 15 दिनों में अपने कार्ड की लिमिट बढ़वा सकते है। जिनके क्रेडिट कार्ड ऐक्टिव नहीं हैं, वे बैंक जाकर उन्हें ऐक्टिवेट करवा सकते हैं। इसके अलावा जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है वो अपनी जमीन और फसल का ब्योरा दे कर अपने बैंक के माध्यम से कार्ड बनवा सकेंगे।
बता दें कि, योग्य किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने के पहले चरण में उन किसानों को कार्ड दिए जाएंगे जो पहले से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं। इस तरह शुरुआत में करीब 10 करोड़ किसानों को क्रेडिट कार्ड स्कीम से जोड़ा जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे किसानों की साहूकारों पर निर्भरता घटेगी और उन्हें खेती के लिए आसानी से पैसा मिल सकेगा।
अगर किसान क्रेडिट कार्ड के फ़ायदों की बात करें तो इसके जरिए करीब 14 करोड़ किसानों को 1 लाख 60 हजार रुपये तक का कर्ज बिना किसी गारंटी के मिल सकेगा। इस रकम पर किसान को मात्र 4 प्रतिशत का ब्याज देना होगा। जबकि इससे ज्यादा लोन के लिए किसान को एक बॉन्ड भरना पड़ेगा।