नई दिल्ली: बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर पर निर्भर रहने वाले ग्राहकों को अब अधिक कीमत चुकानी होगी। नए महीने की शुरुआत के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 15.50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। देश की प्रमुख तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से यह जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि, एक उपभोक्ता को साल भर में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर मिलते हैं। इसके बाद उसे बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर लेना पड़ता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में जहाँ बिना सब्सिडी वाला 14.2 किग्रा का सिलेंडर 590 रुपए में मिलेगा वहीं, कोलकाता में इसकी कीमत 601 रुपए के बजाय 616.50 रुपए होगी। जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में यह सिलेंडर 546.50 रुपए की बजाय 562 रुपए और चेन्नई में 590.50 की बजाय 606.50 रुपए में मिलेगा।
घरेलू गैस की कीमतों की मार सबसे अधिक कॉमर्शियल एलपीजी का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं पर पड़ने वाली है। 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत राजधानी दिल्ली में 1054.50 रुपए, कोलकाता में 1114.50 रुपए, मुंबई में 1008.50 रुपए और चेन्नई में 1174.50 रुपए हो गयी है। आपको बता दें कि, अगस्त में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 62.50 रुपए की कमी की गई थी। गैस सिलेंडर की कीमतों में यह बढ़ोतरी पिछले दो महीने की लगातार कमी के बाद की गई है। अगस्त में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 574.50 रुपए थी।
ईंधन की कीमतों में यह बढ़ोतरी न सिर्फ घरेलू गैस में हुई है बल्कि सीएनजी की कीमतों में 50 से 55 पैसे प्रति किलो का इजाफ़ा हुआ है।