पटना

बिस्कोमान ने राज्य के किसानों को दी बड़ी राहत, 50 रूपए घटाया दाम

पटना : बिस्कोमान ने राज्य के किसानों को बड़ी राहत दी हैं। बिस्कोमान ने शुक्रवार से फॉस्फेटिक खाद के दाम घटा दिए हैं । रबी के मौसम में आर्थिक परेशानी को देखते हुए फैसला लिया गया । बिहार के 175 कृषक सेवा केंद्र पर बिक रहे डीएपी, एनपीके और एपीएस उर्वरक के मुल्य को 50 रु प्रति बोरी की दर से कम किया गया हैं। डीएपी 1200 से 1150, एनपीके , 1150 की जगह 1100 रुपये प्रति बोरी मिल रहा हैं । बिस्कोमान के आकड़ो के मुताबिक पहले रोज लगभग एक करोड़ रुपये के उवरर्कों बेचे जा रहे थे । दाम कम होने के बाद शुक्रवार को 2 करोड़ के उवर्रकों की ब्रिक्री हुई । चेयर मैन डॉं सुनील सिंह  ने बताया कि किसानों की परेशानी को देखते हुए इफको के प्रबंध निदेशक डॉं . उदय शंकर अवस्थी की पहल पर दाम में कटौती की गई हैं । किसानों से किसी भी केंद्र पर तक मूल्य से अधिक लेने पर सूचना देने वाले किसानों को दो हजार रुपये का इनाम मिलेगा ।

एक बोरी की खरीद 4 हजार का दुर्घटना बीमा भी

बिस्कोमान कृषक सेवा केद्रं पर उरर्वक खरीदने वाले किसानों को मुक्त दुर्घटना बीमा का लाभ  भी दे रहा हैं । एक बोरे खरीद पर 4 हजार रुपये के बिमा प्रावाधान है , जो आधिकतम 25 बोरो की खरीद पर 1लाख रुपये तक दिया जाएगा । बिमा लाभ लेने के लिए उर्वरक खरिदने वाले किसानों को कोई भी अतिरिक्त कागजी कारवाई नही करनी होगी ।

Related posts

Leave a Comment