छोटका पत्रकार

भाजपा प्रत्याशी राज पलिवार ने चलाया कई गांवों में जनसंपर्क अभियान, कहा- मजदूरी मांगने आया हूं

मधुपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी राज पलिवार ने शुक्रवार को करौं प्रखंड के भलगढा, सिंहपुर तेलियाडीह, लक्षनाड़ीह , धरमपुर, बुढ़वाटांड, डिंडाकोली, सालता, गौरीपुर, श्यामपुर, कुकुरशिला, बागान जांत, तारापुर, गोविंदपुर, दुबरा, बेढाजाल, डूमरतर, बेलकियारी, सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क करते हुए लोगों से राज पलिवार ने अपील किया कि केंद्र और राज्य के डबल इंजन सरकार ने करौं प्रखंड में कई परिवर्तन किया है। वर्षों से उपेक्षित पड़े ग्रामीण इलाकों में सड़कों का जाल बिछाया हैं। दर्जनों पुल-पुलिया बनवाकर आवागमन को सुगम बनाया। पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को ग्रामीण जलापूर्ति योजना का सौगात दिया।

मजदूरी मांगने आया हूं

श्री पलिवार ने आगे कहा कि मैंने इमानदारी से आपकी सेवा की है और आज उसी सेवा का मजदूरी मांगने आप से आया हूं। आशा है आप सब मुझे निराश नहीं करेंगे और एक बार पुनः सेवा करने का मौका अवश्य देंगे। इस जनसंपर्क अभियान में करौं के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष पांडे , बीस सूत्री प्रखंड के अध्यक्ष ललन सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव, शिबु गुप्ता, अशोक मंडल मुखिया, अशोक यादव, रूपेश गुप्ता, मदन चक्रवर्ती भाजपा नेता कृष्णदेव भैया, उत्तम सिंह, संतोष गुप्ता सचिन राय, अनिल झा , गुड्डू भोक्ता, राहुल चौधरी ,राजू दास लक्ष्मण भोक्ता, पावृत दास, मुकेश सिंह, किशोर सिंह, सुनील रवानी, बजरंगी रवानी आदि साथ थे।

महिलाओं से भी किए मुलाकात

जनसंपर्क के दौरान मंत्री राज पलिवार ने भलगढा में ग्रामीण महिलाओं से भी मुलाकात किया और उनसे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान करने का आग्रह किया।

Related posts

Leave a Comment