बोकारो : केन्द्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 24 तारीख को प्रस्तावित एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए संयुक्त ट्रेड यूनियन सड़को पर उतरे। बेरमो में केंद्र सरकार की मज़दूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 24 तारीख को प्रस्तावित एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए कथारा प्रक्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान, बीएण्डके प्रक्षेत्र के जारंगडीह 1 नम्बर साइडिंग और कथारा प्रक्षेत्र के 2नम्बर रेलवे साइडिंग को बंद करने का ऐलान किया है।

समर्थकों ने उत्पादन और कार्य को पूरी तरह ठप कर दिया। और बंद समर्थक संयुक्त ट्रेड यूनियन आंदोलन को सफल बनाने के लिए सुबह से ही सड़कों पर उतर आये। संयुक्त ट्रेड यूनियन में इंटक सीटू, एटक,जेएमएस, एचमएस, कोल फिल्ड मजदूर यूनियन, झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन, आदि बंद को सफल बनाने में शामिल थे।