कृषि पिटारा

बैगन की खेती किसानों के लिए जबरदस्त मुनाफे का सौदा यह किसान एक बार में निकल रहा कई कुंतल बैगन

बुंदेलखंड क्षेत्र में कई किसानों के द्वारा बड़ी संख्या में बैगन की खेती की जाती है बैगन की खेती कहीं ना कहीं किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। जो किसान यह कहते हैं कि बैगन की खेती में अत्यधिक मात्रा में कीटनाशक दवाइयां का प्रयोग करना पड़ता है और दवाइयां का खर्च बहुत ज्यादा हो जाता है। तो वही इस किसान के द्वारा अपने खेत में अप्रैल माह में बैगन की पौध को लगाया गया था जो की जून माह में किसने को बैगन के फल देने लगी थी।

जब किसान से इस संबंध में बात की गई तो किसान ने बताया कि बैगन की खेती करने से पहले अगर खेतों में गोबर की खाद डाल दी जाए तो बड़ी मात्रा में फसल पैदा की जा सकती है। जिसका जीता जागता उदाहरण उसके खेतों में दिखाई दे रहा है। क्योंकि पहले फसल की तुड़ाई में किसान ने 45 बोरी बैगन प्राप्त किया था जो कि कई क्विंटल होता है। ग्राम टिकरी निवासी किसान चंद्रपाल ने बताया कि बैगन की खेती जबरदस्त मुनाफा का सौदा है और पिछले 10 सालों से यह करते आ रहे हैं।

इस बार उन्होंने अपने खेतों में नीले रंग का बैंगन बोया था जिसमें भी उन्हें बड़ा मुनाफा हाथ लगा है। हर चार से पांच दिन में कई क्विंटल बैगन वह तोड़कर बेच रहे हैं। तो वहीं बैगन बेचने के लिए उन्हें कहीं जाना नहीं पड़ता है लोडिंग गाड़ी खेत पर ही आ जाती है और उनके द्वारा तैयार की गई फसल को गांव से सैकड़ो किलोमीटर दूर बड़े शहरों में बेचा जा रहा है।

आज भी किसान के द्वारा 35 बोरी बैंगन की तुड़ाई की गई। किसान ने बताया कि अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए किस तरह से किसानों को अपने खेत तैयार करना चाहिए साथ ही कौन सी दवा का इस्तेमाल फसल के दौरान करना चाहिए। जैसा कि किसानों के द्वारा कहा जाता है कि बैगन की खेती करने में दवा खर्च सबसे ज्यादा लगता है तो वहीं इस किसान ने बताया की दवा का खर्च जो होता है वह बैगन की पैदावार से बहुत कम होता है और अगर किसान सही समय सही दवाई का इस्तेमाल करता है तो कहीं ना कहीं उसे एक बड़ा मुनाफा प्राप्त हो जाता है। सुनिए बैगन की खेती करने वाले किसान चंद्रपाल का क्या है कहना?रिपोर्ट अनुज श्रोत्रित, झांसी

Related posts

Leave a Comment