कृषि पिटारा

एक बार पूंजी लगाकर 2 साल तक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं 6 गुना मुनाफा, ऐसी है पपीता की खेती

हम बात कर रहे हैं बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी जिले की जहां पर अधिकांश किसान साल में रबी और खरीफ की फसलों की बुवाई करके ही खेती से इति श्री कर लेते हैं। लेकिन कुछ ऐसे जागरूक किसान भी है जो 12 महीने मिट्टी से आमदनी प्राप्त करते हैं।

आपको बता दें कि झांसी जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लुहर गांव के कुछ किसान बागवानी करके खेती से अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं। किसान अशोक कुशवाहा ने बताया कि वह अपने दो बीघा जमीन में पपीते के पेड़ लगाए हुए है। जिसमें कहीं ना कहीं उसे दो वर्षों तक आमदनी होती रहती है। किसान अशोक ने बताया कि बरसात के मौसम में पपीते की पौध को लगाया था जिसमें 6 महीने बाद से फल आना शुरू हो गया और अब लगातार पपीते के पेड़ मीठे-मीठे फल दे रहे हैं। तो वही किसान ने बताया कि पपीते का बाजार में ₹20 से ₹60 किलो तक का भाव होता है। जब जैसा भाव मिल जाता है उस हिसाब से मुनाफा भी ज्यादा हो जाता है। किसान का कहना है कि दो बीघा पपीते की फसल में जो पूंजी लगाई गई थी उससे करीब 6 गुना तक मुनाफा आसानी से वह प्राप्त कर चुके है।

इसके साथ ही पपीते के पेड़ों के नीचे अन्य सब्जियां भी वह आसानी से उग रहा है। जिसके चलते दो बीघा की जमीन से उसे पपीते की पैदावार के साथ जमीन से अन्य सब्जियों की पैदावार हुई आसानी से मिल रही है। जिसमें प्याज लहसुन कद डू मिर्च आदि की सब्जियां लगी हुई है। जिसे बाजार में बेचकर आसानी से मुनाफा प्राप्त कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। इसके साथ ही अशोक ने कहा कि किसान अपनी जमीन से 12 महीने आसानी से कुछ ना कुछ आमदनी प्राप्त कर सकता है। अगर वह एक जागरूक किसान होकर खेती करे।

रिपोर्टर: अनुज श्रोत्रिय, झांसी (यूपी)

Related posts

Leave a Comment