गया

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने शुरू की बिहार के छात्रों के लिए निःशुल्क कॅरियर काउंसिलिंग

बिहार के छात्रों का चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रति रुझान को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने निःशुल्क कॅरियर काउंसिलिंग की सुविधा शुरू की है।  चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बिहार से पढ़ने वाले छात्रों की गिनती में साल 2018 के दौरान 60 फ़ीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है तथा इस समय प्रदेश से 200 छात्रों शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिसमें गया से 360 छात्र-छात्राएं शामिल है। उक्त बातें यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता प्रो. प्रभदीप सिंह ने प्रेसवार्ता कर मीडिया कर्मियों को जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि बिहार से अधिकतर छात्रों इंजीनियरिंग, एमबीए, मांस कॉम, होटल मैनेजमेंट कथा अप्लाइड साइंस जैसे विषयों में ज्यादा रुचि रखते हैं। पटना में आज चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी राजकीय कार्यालय का शुभारंभ किया गया है, जहां से छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान की जाने वाली नि:शुल्क कैरियर काउंसलिंग का भरपूर लाभ उठा सकते हैं।

यूनिवर्सिटी के पीआरओ प्रोफेसर प्रभदीप ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, मास कम्युनिकेशन, होटल मैनेजमेंट और अप्लाइड साइंस जैसे संकाय के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी बिहार के छात्रों की पहली पसंद बनती जा रही है। यही कारण है कि विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए दाखिले की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए निःशुल्क कॅरियर काउंसिलिंग की सुविधा शुरू की गई है। 

प्रोफेसर सिंह ने बताया कि बिहार के छात्रों के लिए विश्वविद्यालय ने सीयूसैट के माध्यम से वर्ष 2019 के लिए 800 छात्रों को सौ फीसदी छात्रवृति देने की व्यवस्था की है। छात्र स्कॉलरशिप का विस्तृत जानकारी संबंधित वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावे विश्वविद्यालय ने डिफेंस वार्ड के लिए बीस प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ-साथ 5 प्रतिशत आरक्षण देने का भी प्रावधान किया है। प्रेस वार्ता में बिहार प्रबंधक सिद्धार्थ व सीनियर एडमिशन एक्जीक्यूटिव पवन चौरसिया भी मौजूद थे। 

Leave a Comment