नई दिल्ली: देश के किसानों को खेती के दौरान आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए केंद्र सरकार उनके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत् छोटे और सीमांत किसानों को हर साल छह हजार रुपए दिये जाते हैं। इस योजना की शुरुआत के बाद अब तक किसानों को 11 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। अब किसानों अगली यानी 12वीं किस्त का इंतजार है। ऐसे में किसानों के लिए यह आवश्यक है कि वो अपनी तरफ से इस योजना के लिए ज़रूरी सभी शर्तों को पूरा करें। जी हाँ, इसी के तहत् सभी योग्य किसानों के लिए यह आवश्यक है कि वो ई-केवाईसी की प्रक्रिया को समय पर अवश्य पूरा करें। क्योंकि ई-केवाईसी नहीं कराने की स्थिति में किसान के खाते में आने वाले पैसे रुक सकते हैं।
ई-केवाईसी कराने के लिए योजना का लाभ ले रहे किसान को सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल पर जाना होगा। इस पोर्टल पर जाने के बाद किसानों को स्क्रीन की दाहिनी तरफ ई-केवाईसी का ऑप्शन दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद 12 अंको का आधार नंबर भरने का विकल्प आएगा। आधार नंबर भरन के बाद कैप्चा कोड भरना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। यहां क्लिक करने के बाद संबंधित किसान के आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 31 जुलाई 2022 तक अपना ई-केवाईसी करना होगा। अन्यथा उन्हें 12वीं किस्त की राशि मिलने में परेशानी हो सकती है। पीएम किसान योजना से किसानों को काफी फायदेमंद साबित हो रही है। इसके जरिए उन किसानों को आसानी से पैसा मिल रहा है, जिन्हें खेती करने के लिए पहले ब्याज आदि पर लोगों से पैसे उधार लेने पड़ते थे। इस तरह से अगर देखा जाए तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की वजह से काफी किसान ऋण के चंगुल में फँसने से भी बच रहे हैं।