रेडियो पिटारा: आज कल एक बीमारी एक देश से दूसरे देश में काफी तेजी से फैल रही है। इससे अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है और काफी संख्या में लोग इससे संक्रमित हैं। जी हाँ बात हो रही है – नोवल कोरोनावायरस या COVID 19 की।
कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।
नोवल कोरोनावायरस से बचाव के लिए चलिये जानते हैं उन उपायों के बारे में जिन्हें अपना कर हम अपनी ही नहीं बल्कि तमाम अन्य लोगों की हिफ़ाजत कर सकते हैं।
सबसे पहले जानते हैं उन सावधानियों के बारे में जिनका हमें कोरोनावायरस के संक्रामण को रोकने के लिए ध्यान रखना चाहिए: