भारत के ग्रामीण इलाकों में जरूरी सूचनाओं का प्रसारण आज भी एक कठिन चुनौती है। वहीं दूसरी ओर, मोबाइल फोन का विस्तार देश के कोने-कोने तक और लगभग हर घर तक हुआ है। इसी वस्तुस्थिति में मोबाइल को माध्यम बना कर ग्रामीण भारत को डिजिटल तौर पर सशक्त करने की दिशा में एक अनूठा प्रयास है - रेडियो पिटारा। यह सम्पूर्ण रूप से गाँवों को समर्पित एक निःशुल्क सेवा है, जिसे किसी भी मोबाइल से 1800 12000 13 पर मात्र एक मिस्ड कॉल के जरिये सुना जा सकता है।