खेती किसानी मुख्य रूप से प्रकृति पर निर्भर करती है अगर प्रकृति साथ देती है तो किसान अपने खेतों से सोना उगाने की क्षमता रखता है। प्रकृति अगर बेरुखी दिखती है तो किसान को टूटने में जरा भी समय नहीं लगता है। आज हम आपको जिस खेती के बारे में अवगत कराना चाहते हैं वह गोभी की खेती है।
गोभी की खेती करने में कहीं ना कहीं किसानों को बड़ा मुनाफा हाथ लगता है। झांसी जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम टिकरी के कई किसानों के द्वारा फूलगोभी की पौध तैयार कर अपने खेतों में लगा दी गई है। किसानों का मानना है कि पिछले वर्ष फूलगोभी में अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त हो गया था तो वही फूलगोभी लगाने में किसानों को काफी मशक्कत नहीं करनी पड़ती है।
इसके साथ ही मामूली कीटनाशक दवाइयां का इस्तेमाल करके गोभी की फसल को पैदा किया जा सकता है। गोभी किसानों ने बताया कि थोड़ी सी जगह में आज के समय गोभी लगा देने पर सर्दी का मौसम शुरू होते ही फूलगोभी की फसल प्राप्त होने लगती है जिसे बाजार में अच्छे मुनाफे के साथ बेचा जाता है क्योंकि सर्दियों का मौसम शुरू होते ही फूल गोभी जब बाजार में आता है तो उसकी बिक्री भी अधिक होती है और उस समय रेट भी अच्छा होता है।
फूलगोभी की खेती करने वाले किसानों के द्वारा अपने खेतों में फूल गोभी लगाकर तैयार कर ली गई है और अब एक अच्छे मुनाफा की उम्मीद किसानों को है सुनिए कैसे की जाती है फूलगोभी की खेती क्या कहना है किसान का….किसान राजकुमार कुशवाहा
रिपोर्ट अनुज श्रोत्रिय, झांसी