पटना

…. और पीड़ित परिजनों समेत थाने में ही धरने पर बैठ गया

पालीगंज। सिटी रिपोर्टर

जमीन विवाद में हुए मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा केस नहीं दर्ज करने से गुस्साया एक परिवार रविवार को थाना परिसर में धरने पर बैठ गया। पीड़ित परिवार पुलिस पर दबंगों के प्रभाव में आकर कार्रवई नहीं करने का आरोप लगाया है। थाने में मौजूद पुलिस कर्मियां द्वारा समझाने-बुझाने व कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार थाना परिसर से हटे।


स्थानीय थाने के मखमिलपुर गांव के पीड़ित श्यामबाबू यादव व शकुंतला देवी ने बताया कि पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर शनिवार की शाम पड़ोसी रामलगन यादव ने उसके बेटे के साथ मारपीट की। इसमें उसके बेटे को गंभीर चोट लगी है। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद ही वह थाना आया लेकिन पुलिस ने अगले दिन आने की बात कह चलता कर दिया। जब वे सभी रविवार की सुबह थाने पहुंचे तो पुलिस एफआइआर लिखने में आनाकानी करने लगी। पुलिस के इस रवैये से परेशान परिजनों ने थाने में ही धरना देना उचित समझा। पीड़ितों ने कहा कि पुलिस चाहती तो रात में ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ कर सकती थी।


इस बावत पूछने पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष नंदकिशोर ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुट गई है।

Related posts

Leave a Comment