shorts

इन राज्यों में बारिश की वजह से गेहूं की गुणवत्ता में गिरावट, सरकार ऐसे देगी राहत

हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के किसानों के लिए एक खुशखबरी है। इन राज्यों में बेमौसम बारिश के कारण  खराब हुए गेहूं की भी एमएसपी पर खरीद होगी। खास बात यह है कि इसके लिए केंद्र सरकार ने गेहूं खरीदी के नियम में कुछ ढील दी है। ऐसे में अब किसान बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित गेहूं को भी एमएसपी पर बेच सकेंगे। केंद्र सरकार की ओर से यह कहा गया है कि पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में गेहूं खरीद को लेकर क्वालिटी स्टैंडर्ड में छूट दी जाएगी। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दरअसल, पिछले महीने राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में रूक- रूक कर कई दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि हुई थी।  इससे लाखों हेक्टेयर में लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई थी। अकेले राजस्थान में 3 लाख हेक्टेयर से अधिक रकबे में लगी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। इससे गेहूं की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। ऐसे में किसानों को डर सता रहा था कि ऐसे गेहूं की सरकारी खरीद कहीं नहीं हो पाए। मगर सरकार के फैसले से इन किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

Related posts

Leave a Comment