इंद्रधनुषी कार्यक्रमों के बीच विदाई समारोह संपन्न
संत कबीर नगर: प्रभादेवी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित प्रभा देवी भगवती प्रसाद बीटीसी कॉलेज,अनंतपुर,हरपुर-बुदहट में डीएलएड 2017 बैच का इंद्रधनुषी कार्यक्रमों के साथ विदाई समारोह संपन्न हुआ।समारोह का प्रारंभ बतौर मुख्य अतिथि डॉ.वैभव चतुर्वेदी, प्रबन्धक (प्रभा देवी ग्रुप) ने माँ सरस्वती की पुष्पार्चना और दीप प्रज्वलित कर किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण कर एवं बुके प्रदान कर प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने पारम्परिक नृत्य, गणेश वन्दना, ऋतु मिश्रा का कविता पाठ,समीक्षा यादव की हास्य एक्सप्रेस आदि की मनोहारी प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ.वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि हम अपने सभी प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। बच्चे देश के भविष्य होते हैं, उन्हें अब आप प्रशिक्षित शिक्षक देश के विकास के लिए पूर्ण रूप से तैयार कर सकते हैं।समारोह का सफल संचालन विभागाध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने किया तथा श्री जी.डी. दुबे ने आभार ज्ञापित किया।विदाई समारोह में प्रमुख रूप से श्रीमती नीलम दुबे,चैनल मैनेजर श्री रीतेश त्रिपाठी, नगेन्द्र कुमार, शिक्षा संकाय प्रभारी नवनीत मिश्र, ईश्वर शरण चतुर्वेदी, मनोज राय,श्रीमती ममता शुक्ला,मनोरथ यादव,अनिल यादव,शिवा गौड़,रवींद्र, अष्टभुजा धर दुबे, गणेश शंकर,रतिभान,कविता त्रिपाठी,सुकन्या पांडेय सहित अनेक लोग उपस्थिति रहे।