DESK : ड्रैगन फ्रूट कई बीमारियों में काम आता है। शुगर व हड्डी में दर्द आदि में यह काफी फायदेमंद होता है। ड्रैगन फ्रूट का पौधा जब अच्छी तरह तैयार हो जाता है तो उसका फल दो सौ से ढाई सौ रुपये किलो में बिकता है। इस फल की खेती के साथ सबसे अच्छी बात यही है – ऊँची कीमत के साथ इसकी अच्छी मांग का होना। किसानों की विशेष मांग पर रेडियो पिटारा ने ड्रैगन फ्रूट की खेती के विशेषज्ञ राकेश कुमार जी से बात की। राकेश जी के पास ड्रैगन फ्रूट की खेती का अच्छा अनुभव है। सुनिए पूरी बातचीत।