कृषि पिटारा

ड्रैगन फ्रूट की खेती, निवेश और आय

DESK :  किसान मित्रों, परंपरागत खेती को छोड़कर कुछ नई फसल को उगाना समय की मांग है। ड्रैगन फ्रूट एक लाभ वाली फसल हो सकती है। ड्रैगन फ्रूट का पौधा जब तैयार हो जाता है तो उसका फल दो सौ से ढाई सौ रुपये किलो में बिकता है। इस फल का औषधीय महत्व बहुत ही अधिक है। यह कई बीमारियों में काम आता है। जैसे- यह डायबिटीज़ या हड्डी में दर्द होने पर बहुत फायदेमंद साबित होता है। ड्रैगन फ्रूट को एक बार लगा कर अगर थोड़ी देखभाल की जाए तो आगे दो से तीन साल में यह पौधा भरपूर फल देने लग जाता है। एक पौधा 20 से 25 साल लगातार फल देता है। बाज़ार में अच्छे भाव के कारण ड्रैगन फ्रूट की खेती से अच्छी कमाई होती है। किसानों की विशेष मांग पर रेडियो पिटारा ने ड्रैगन फ्रूट की खेती के विशेषज्ञ राकेश कुमार जी से बात की। सुनिए पूरी बातचीत।

Related posts

Leave a Comment