उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को विभिन्न प्रकार की सेवाएँ देने के लिए e-Sathi ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गयी है। अब राज्य के नागरिकों को जाति और आय प्रमाणपत्र के लिए राजस्व विभाग के कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं रह जाएगी।
उत्तर प्रदेश के नागरिक मोबाइल फोन पर ‘ई-साथी यूपी’ एप डाउनलोड कर आय व जाति प्रमाण पत्र सहित 19 सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। अगर आप इन सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जा कर प्ले सर्च बार में eSathi Uttar Pradesh सर्च करें। आपको e-Sathi App UP दिखेगा। इसे डाउनलोड करने के बाद आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा। eSathi Uttar Pradesh के जरिये एक ही प्रकार की सेवा के लिए आप अधिकतम 6 बार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। आपके पास इसके लिए डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर क्रेडिट कार्ड के विकल्प उपलब्ध हैं।
अगर बात करें eSathi Uttar Pradesh पोर्टल की विशेषताओं की तो इसके जरिये छात्र-छात्राओं और अन्य जरूरतमंदों को काफी सहूलियत हुई है। इसके माध्यम से संबंधित जिले में ऑनलाइन आवेदन कर सेवाओं का लाभ उठाया जा सकेगा।यही नहीं, इस ऐप के जरिये नए आवेदनों के अलावा प्रमाण पत्रों के सत्यापन की भी सुविधा मिलेगी।
ई-साथी पर आपको कई प्रकार के सुविधाएं मिलेंगी, जैसे –
आय प्रमाण पत्र
मूल निवास
जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र
दिव्यांग प्रमाण पत्र
खतौनी
कुटुंब रजिस्टर की नकल
सेवा योजन पंजीकरण
राशन कार्ड
छात्रवृत्ति
विवाह और बीमारी अनुदान
उत्पीड़न की शिकायत
निराश्रित महिला पेंशन
दहेज पीड़ित को वित्तीय सहायता
दहेज पीड़ित को कानूनी सहायता
दंपति पुरस्कार
दिव्यांगों को दुकान निर्माण के लिए अनुदान
दिव्यांगों के लिए अनुदान आदि।