कृषि पिटारा

ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही मिलेगी पीएम किसान की 13वीं किस्त

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए अब यह आवश्यक है कि वो जल्द से जल्द पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी कर लें। क्योंकि सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है। अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो आप 13वीं किस्त का लाभ नहीं ले पाएंगे। खास बात यह है कि अब किसान ई- केवाईसी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in वैबसाइट पर जाएं। इसके बाद Pm Kisan eKYC पर क्लिक करें। फिर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर सर्च पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें। फिर आधार से जुड़े मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें। फिर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें यदि आपकी जानकारी आधार के अनुसार है तो आपका पीएम किसान ई-केवाईसी सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा और केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए किसान अपने नजदीकी सीएससी या वसुधा केंद्र पर जा कर बायोमेट्रिक माध्यम से ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके लिए उनसे महज 15 रुपये शुल्क के रूप में लिया जाएगा। साथ ही ई-केवाईसी लाभार्थी मोबाइल नंबर से ओटीपी के माध्यम से पीएम-किसान पोर्टल से अपना आधार लिंक कर सकते हैं। आपको बता दें कि अब ई-केवाईसी जमा करने की कोई तय समय सीमा नहीं है। आप जब चाहें तब ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त 17 अक्टूबर को ही जारी कर दी थी। इस बार देश के 8 करोड़ किसानों को फायदा हुआ। सभी के खाते में 2000 रुपये जमा हुए। इसके लिए केंद्र सरकार को 16 हजार करोड़ रुपये खर्च करने पड़े। लेकिन अब किसानों ने 13वीं किस्त को लेकर इंतजार शुरू कर दिया है। लेकिन ई-केवाईसी करवाने वाले किसानों को ही सिर्फ 13वीं किस्त का लाभ मिलेगा।

Related posts

Leave a Comment