पटना: आज बिहार उद्यमी संघ और नाबार्ड द्वारा एफ पी ओ कॉन्क्लेव का आयोजन सीआईएमपी ऑडिटोरियम में हुआ। इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश एफ पी ओ के कैपेसिटी बिल्डिंग, मार्केट लिंकेज, क्रेडिट लिंकेज, एफ पी ओ उत्पाद को एक्सपोर्ट करना, उत्पाद की मार्केटिंग, बिज़नेस प्लान डेवलपमेंट आदि था।
इस समारोह का शुभआरंभ एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी श्री एन सरवन कुमार, नाबार्ड सी जी एम श्री सुनील कुमार, बिहार उद्यमी संघ के महासचिव श्री अभिषेक सिंह, हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के निदेशक श्री नन्द किशोर ने दीप जला कर किया
कृषि विभाग के सचिव सरवन कुमार ने कहा कि बिहार में छोटे और मार्जिनल फार्मर्स की संख्या बहुत ज्यादा है और लैंडहोल्डिंग केपेसिटी भारत में से औसतन बहुत कम है इसके चलते यहां पर एपीओ ही एक मॉडल है जिससे कृषि विकास तेज रफ्तार से हो सकता है, उन्होंने ने कहा बिहार सरकार एपीओ पॉलिसी ला रही है जिससे एपीओ को इनपुट लेने में फर्टिलाइजर लेने में मदद मिलेगी और उनके कृषि उत्पाद को मार्केट करने में एक प्लेटफार्म मिलेगा
नाबार्ड के चीफ जनरल मैनेजर डॉ सुनील कुमार ने कहा कि बिहार में आठ से 10,000 एपीओ की जरूरत है हर पंचायत में एसपीओ होना चाहिए क्योंकि यहां का एवरेज लैंडहोल्डिंग देश के औसतन लैंडहोल्डिंग से बहुत कम है, उन्होंने बिहार सरकार से अपील की कि एसपीओ को इनपुट के जैसे कि खाद बीज के लाइसेंस दिए जाएं और उनको कम से कम कागज़ात में किया जाय। उन्होंने यह कहा कि बिहार में एफ पी ओ मूवमेंट की शुरुआत हो चुकी है और हम लोग सबको मिलकर के एफ पी ओ को क्रेडिट लिंकेज मार्केट लिंकेज हैंडहोल्डिंग सपोर्ट से आगे बढ़ाने की जरूरत है
हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के निदेशक ने एफ पी ओ की भूमिका को बिहार के लिए काफी अहम बताए साथ ही कहा की आज बैंक और हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।
बिहार उद्यमी संघ के महासचिव श्री अभिषेक कुमार ने बी ई ए द्वारा fr पी ओ पर किए गए गहन सोध का प्रस्तुतिकरण किया। उन्होंने एफ पी ओ के “Need Gap Analysis” को डाटा सहित बताए। इन्होंने बिहार के अलग अलग जिलों के किसानों के केस स्टडी के बारे में भी बताया जिसमे मशरूम, गुड़, अररिया के मूंगफली, मखान इत्यादि शामिल है। इसके बाद उन्होंने बताया की बिहार के किसानों को कोल्ड स्टोरेज फ़ैसिलिटी की जरूरत के संदर्भ में बातें रखी। अंत में उन्होंने सरकारी संस्थाओं से ये आग्रह भी किया एफ० पी० ओ० के सेन्ट्रलईज़ेड डेटाबेस,मार्केट इन्टेलिजन्स यूनिट इत्यादि के लिए आग्रह किया।
इस कॉन्क्लेव में रिजर्व बैंक, देहात, पिनकल फ़स्साई, के साथ बिहार के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि ने भाग लिया था। कमला किसान फार्मर प्रडूसर कंपनी लिमिटेड से श्रीमती नूतन देवी, माधोपुर फार्मर्स प्रडूसर कंपनी लिमिटेड ने भाग लिया था ।