यदि आपके मन में भी हैं एफपीओ के गठन को ले कर कुछ सवाल जैसे – एफपीओ कैसे बनाया जाता है? किन संस्थाओं के द्वारा एफपीओ के गठन में मिलती है मदद? या फिर इसके लिए क्या शर्तें करनी पड़ती हैं पूरी? तो इस वीडियो से आपके सारे सवालों का होगा समाधान। दोस्तों, वीडियो पसंद आए तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आइये जानते हैं कृषि व्यवसाय करने के लिए फार्मर प्रोडयूसर कंपनी कैसे बनाये व कृषि व्यवसाय कैसे करें, एक खास बातचीत पीलीभीत उत्तर प्रदेश के किसान महेंद्र गंगवार जी (लिवार्ड गोल्डन मशरूम कंपनी) से|
next post
Radio Pitaara
भारत के ग्रामीण इलाकों में जरूरी सूचनाओं का प्रसारण आज भी एक कठिन चुनौती है। वहीं दूसरी ओर, मोबाइल फोन का विस्तार देश के कोने-कोने तक और लगभग हर घर तक हुआ है। इसी वस्तुस्थिति में मोबाइल को माध्यम बना कर ग्रामीण भारत को डिजिटल तौर पर सशक्त करने की दिशा में एक अनूठा प्रयास है - रेडियो पिटारा। यह सम्पूर्ण रूप से गाँवों को समर्पित एक निःशुल्क सेवा है, जिसे किसी भी मोबाइल से 1800 12000 13 पर मात्र एक मिस्ड कॉल के जरिये सुना जा सकता है।
Related posts
Click to comment