shorts

मूंग की खरीद के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने इस फसल वर्ष में अब तक मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत 24,000 टन मूंग की खरीद की है। साथ ही सरकार ने कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा और महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों में 4,00,000 टन खरीफ मूंग की खरीद को मंजूरी दी है। दरअसल, पीएसएस कृषि मंत्रालय के तहत कार्यरत है। पीएसएस तभी परिचालन में आता है जब कृषि-उपज की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे गिर जाती हैं। केंद्र सरकार की ओर से सहकारी संस्थान नेफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ) खरीद का कार्य कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 24,000 टन मूंग की खरीद की गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 18,000 से 19,000 टन अकेले कर्नाटक में खरीदी गई है।

Related posts

Leave a Comment