नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले समय में प्लंबर, ब्यूटीशियन और इलेक्ट्रीशियन जैसी सेवाएँ देने वाले पेशेवरों को भी जीसटी के दायरे में लाया जाएगा। सरकार के इस कदम से अनौपचारिक क्षेत्र में काम रहे ऐसे कर्मचारी भी औपचारिक कार्यक्षेत्र में शामिल हो जाएंगे।
इकोनॉमिक टाइम्स की ख़बर की मानें तो डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) वर्तमान में चल रहे मार्केटप्लेस जैसे हाउसजॉय और अर्बनक्लैप आदि उन पेशेवरों को नौकरी पर नहीं रख पाएंगे जिनके पास जीएसटी नंबर नहीं है। आपको बता दें कि बड़े ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी आज कल ऐसी सेवाएँ देने वाली कंपनियों का कारोबार काफी तेजी से फैल रहा है।
हालाँकि, ऐसे पेशेवरों की संख्या का एक निश्चित अनुमान लगाना भी इतना आसान नहीं है। उनकी पहचान करने का कोई रास्ता नहीं है। इसलिए संभव है कि सरकार इसके लिए उन कंपनियों से आंकड़ों की मांग करें जो बड़े पैमाने पर प्लंबर, ब्यूटीशियन और इलेक्ट्रीशियन जैसी सेवाएँ दे रही हैं।