कृषि पिटारा

इफको ने प्रस्तुत किया नैनो डीएपी तरल

नई दिल्ली: गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में बुधवार को इफको के नैनो (तरल) डीएपी उर्वरक को वाणिज्यिक बिक्री के लिए प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, इफको का यह प्रॉडक्ट भारत को उर्वरक के क्षेत्र में बिना भूमि को नुकसान पहुंचाए आत्मनिर्भर बनाएगा। भारत के किसानों के हिसाब से इफको ने इस प्रोडक्ट को बनाया है जो प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देगा। तरल डीएपी और तरल यूरिया की वजह से भूमि केमिकल मुक्त होगी। नैनो डीएपी तरल के उपयोग से भारत को उर्वरक उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। इस कदम से भारत को अपनी आयात निर्भरता कम करने में भी मदद मिलेगी।

अमित शाह ने यह भी कहा कि, इस देश में कुल 384 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का उत्पादन हुआ है। इसमें से 132 लाख मीट्रिक टन का उत्पादन सहकारी समितियों द्वारा किया गया है। इन 132 लाख मीट्रिक टन में से इफको ने 90 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का उत्पादन किया। इफको जैसी सहकारी समितियों का भारत की आत्मनिर्भरता में बड़ा योगदान योगदान है। सहकारिता का मूल मंत्र है मुनाफे में सबकी भागेदारी। इफको ने इस मंत्र को सिद्ध किया है। सहकारिता की आत्मा को इफको ने जीवित रखा है। पूरे विश्व के सामने इफको सक्सेस स्टोरी है। इफको ने अनुसंधान में अपनी धाक जमाई है। तरल डीएपी नेनो फर्टिलाइजर विश्व में जहां कहीं भी इस्तेमाल होगा 20 प्रतिशत रॉयल्टी इफको को मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री ने यह भी कहा कि, इफको नैनो डीएपी से 90 लाख मेट्रिक टन यूरिया की खपत को कम रखने का लक्ष्य रखा गया है। इसे ढेर सारे प्रयोग के बाद मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसके इस्तेमाल से किसानों के खर्च में बहुत कमी आने वाली है। इफको नैनो डीएपी तरल एक नया अनुसंधान है किसान इसका इस्तेमाल करें। भारत के किसानों को इफको द्वारा नैनो डीएपी तरल फर्टिलाइजर एक नई सौगात है।

आपको बता दें कि, इफको नैनो डीएपी तरल की 500 मिलीलीटर की एक बोतल 45 किलोग्राम फर्टिलाइजर के बोरे की जरूरत को पूरा करेगी। इसकी कीमत 600 रुपये होगी। यह कीमत पारंपरिक डीएपी की मौजूदा कीमत की आधी से भी कम है। पारंपरिक डीएपी का एक 50 किलोग्राम का एक बैग मौजूदा समय में किसानों को 1,350 रुपये में बेचा जा रहा है। हालाँकि, सरकार पारंपरिक डीएपी पर सब्सिडी देती है, लेकिन नैनो डीएपी पर कोई सब्सिडी नहीं देगी।

Related posts

Leave a Comment