छोटका पत्रकार

इन सेवाओं पर नहीं पड़ेगा लॉक डाउन का असर

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में मंगलवार रात 12 बजे से अगले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के घोषणा कर दी। उन्होने कहा कि, “हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जा रही है। घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें। आज के फैसले ने आपके घर के दरवाजे पर समझिए कि एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है। आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। अगर ये 21 दिन हमसे नहीं संभले तो यह देश 21 साल पीछे चला जाएगा।”

लॉक डाउन की खबर फैलते ही देश के विभिन्न भागों में लोग ज़रूरत की चीजें खरीदने के लिए निकल पड़े। पर इस घातक वायरस के संक्रमण की संवेदनशीलता को देखते हुए यह निहायत ही जोखिम भरा कदम है। अनेक लोगों के मन में यह शंका है कि पता नहीं आगे ये चीज मिल पाएंगी या नहीं? आगे कौन सी सेवाएँ जारी रहेंगी और कौन सी नहीं। तो इस बारे में प्रधानमंत्री ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि, “लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों को जरूरी सेवाएँ मिलती रहेंगी।” आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एक गाइडलाइन भी जारी की है।

लॉकडाउन के दौरान ये विभाग खुले रहेंगे:

पुलिस, रक्षा विभाग, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राजकोष, डिजास्टर मैनेजमेंट, बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन यूनिट, पोस्ट ऑफिस, पुलिस, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, फायर और इमर्जेंसी सर्विस, जेल, जिला प्रशासन, बिजली और जल विभाग।

आपको ये सेवाएँ मिलती रहेंगी:
दवाएँ, सब्जी फल व राशन की दुकानें, दूध, पेट्रोल पंप, बिजली, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया, बैंक-एटीएम, पेट्रोल, सीएनजी, पीएनजी, इंटरनेट और इसके अलावा आपको डॉक्टर के पास जाने की अनुमति होगी तथा ई-कॉमर्स के जरिए दवा व मेडिकल उपकरण की डिलिवरी भी जारी रहेगी।

लॉक डाउन के दौरान क्या-क्या बंद रहेगा:

सरकारी और निजी दफ्तर बंद रहेंगे।
रेल और हवाई जहाज समेत सभी प्रकार के पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे।
सार्वजनिक स्थान जैसे मॉल, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा और स्पोर्ट्स क्लब बंद रहेंगे।
सभी रेस्टोरेंट बंद रहेंगे।
जिम, होटल, मोटल, धार्मिक स्थल और सभी शिक्षण संस्थान भी इस दौरान बंद रहेंगे।
अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं मिलेगी।
सभी फैक्ट्रियाँ, वर्कशॉप और गोदाम बंद रहेंगे।
इस दौरान साप्ताहिक बाजार भी बंद रहेंगे।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कोरोना के संक्रमण की तीव्रता का भी जिक्र किया। उन्होने कहा कि, “कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या को एक लाख पहुँचने में 67 दिन लगे थे। फिर अगले एक लाख (यानी दो लाख) लोग सिर्फ 11 ही दिन में संक्रमित हो गए। यह और भी भयावह है कि इस बीमारी को दो लाख से आगे पहुँचने में सिर्फ चार दिन लगे। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये वायरस कितनी तेजी से फैलता है।” प्रधानमंत्री ने लोगों से अफवाहों और अंधविश्वासों से भी बचने की अपील की।

Related posts

Leave a Comment