नई दिल्ली: भारत गेहूं उत्पादन के मामले में विश्व भर में अव्वल स्थान प्राप्त करने की ओर है। दरअसल, 2023-24 के सीजन में गेहूं की बंपर बुवाई गई है जिससे गेहूं उत्पादन का अनुमानित आंकड़ा 12 करोड़ टन के करीब पहुँचने वाला है। इस वर्ष की अच्छी बुवाई के कारण भारत के पास गेहूं उत्पादन के मामले में विश्व भर में नंबर वन बनने का मौका है।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 में गेहूं का बुवाई क्षेत्र 340 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो बीते साल 3 लाख हेक्टेयर से अधिक है। इस बुवाई से अनुमान है कि गेहूं का उत्पादन 12 करोड़ टन के करीब हो सकता है, जो पिछले साल के रिकॉर्ड को भी पार कर सकता है। विश्व स्तर पर चीन वर्तमान में सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक देश है, लेकिन भारत की अच्छी बुवाई के कारण इस स्थान पर एक बड़ा बदलाव हो सकता है। चीन ने 2022-23 में करीब 13 करोड़ टन गेहूं उत्पादित किया है, जबकि भारत की हिस्सेदारी 14.22 फीसदी है। अगर भारत इस साल बेहतर उत्पादन करता है, तो यह चीन को पीछे छोड़ सकता है और विश्व का सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक देश बन सकता है।
खाद्य और कृषि संगठन यूएन (FAO) के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया का सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक देश चीन है, जिसकी हिस्सेदारी 17.77 फीसदी है। भारत, जो 14.22 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर है, इसके बाद आता है। इस संबंध में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का एक प्रवक्ता ने बताया कि अगर मौसम और अन्य सहायक परिस्थितियों का समर्थन मिला, तो भारत विश्व गेहूं उत्पादकों की सूची में शीघ्र ही उच्च स्थान पर हो सकता है।