बुधनी: मिलेट पोषक अनाजों के प्रसंस्करण हेतु विकसित मशीनों पर प्रदर्शनी। इसके तहत केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षा संस्थान ट्रैक्टर नगर बुधनी मे एक मेले का आयोजन रखा गया।
इसके तहत शासन की योजना है कि किसानों को मोटे अनाज जैसे ज्वार बाजरा मक्का आदि उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना एवं उपयोग में आने वाले उन्नत कृषि कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी देना जिसके तहत केंद्रीय योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर नगर बुधनी मे विकसित मशीनें जो किसान के उपयोग में उनकी सहयोगी बने का प्रदर्शन एवं मोटे अनाज के संबंध में किसानों को जागरूक करना एवं प्रशिक्षित करना मुख्य उद्देश्य से यह कार्यक्रम रखा गया।
संस्थान के अनुसार करीब 600 लोगों को इस संबंध में जानकारी दी गई इसमें कुछ विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं किसान मौजूद रहे।इस संबंध में हमारे संवाददाता हमीद बैग ने केंद्रीय कृषि मशीनरी परीक्षा एवं परीक्षण केंद्र के डायरेक्टर केपी पांडे से एवं एग्रीकल्चर इंजीनियर राकेश पालीवाल से विस्तृत चर्चा की