औरंगाबाद : जिले की आईपीएस बहु अपर्णा को आज दिल्ली में राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया जाएगा। उन्हें एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान तेनज़िंग नार्गे एडवेंचर नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
इस सम्मान को खेल के क्षेत्र में दिया जानेवाला अर्जुन अवार्ड की समकक्षता हासिल है। अपर्णा शहर के क्लब रोड निवासी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय कुमार की पत्नी है। अपर्णा फिलहाल उत्तराखंड के देहरादून में बतौर डीआईजी पदस्थापित हैं।


वे एडवेंचर के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां अपने नाम किया है। उन्होंने न केवल औरंगाबाद बल्कि देश को गौरवान्वित कर चुकी हैं।