छोटका पत्रकार

जनधन खातों में 500 रुपए भेजने की हुई शुरुआत, 20 करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश व्यापी लॉकडाउन लागू कर दिया है। इससे लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार के स्तर पर सभी ज़रूरी प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों तक रोज़मर्रा की जरूरतों के लिए सामानों की सप्लाई अबाधित रूप से होती रहे इसके लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। मगर लॉकडाउन से अगर किसी पर सबसे ज़्यादा प्रभाव पड़ा है तो वो है, गरीब तबका। इसे देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में जनधन खातों में महिलाओं के लिए आगामी तीन महीनों तक प्रत्येक महीने 500 रुपये डालने की घोषणा की थी। फिलहाल कुल जनधन खातों में से 53 प्रतिशत खाते महिलाओं के हैं। वित्त मंत्री की इस घोषणा के बाद देश की करीब 20 करोड़ महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

पहली किस्त, आज से खाताधारकों के अकाउंट में जमा होगी। इसके लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने सभी बैंकों को आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के मुताबिक महिलाओं के खातों में इस महीने यह रकम 3 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच जमा की जाएगी। इसके लिए खाताधारकों के अकाउंट नंबर के आखिरी अंक के अनुसार अलग-अलग दिन राशि जमा करने की योजना बनाई गयी है, ताकि इसमें किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए। इससे बैंकों में भीड़ जमा होने से रोकने में भी मदद मिलेगी।

जिन जनधन खातों का अंतिम अंक 0 और 1 है, उन खातों में तीन अप्रैल को पैसा आएगा। वहीं खाते के अंत में अगर 2 या 3 है तो ऐसे खाते में चार अप्रैल को राशि डाली जायेगी। आईबीए के अनुसार जिन लाभार्थियों के खाते का अंतिम अंक 4 या 5 है, उनके खातों में सात अप्रैल को पैसा डाल दिया जाएगा। जिन खातों के अंत में 6 या 7 है, उनमें 8 अप्रैल को पैसे डाले जाएंगे। अंतिम दिन, यानी 9 अप्रैल को 8 और 9 अंक वाले खाताधारकों के खातों में राशि डाली जाएगी।

आईबीए ने कहा है कि 9 अप्रैल के बाद लाभार्थी कभी भी अपना पैसा निकाल सकेंगे। बैंक ने स्पष्ट किया है कि लाभार्थी एटीएम, बैंक मित्र और ग्राहक सेवा केंद्र आदि के माध्यम से पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। आपको बता दें कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले ही यह घोषणा कर चुकी हैं कि आगामी 30 जून तक किसी भी एटीएम से ट्रांजैक्शन करने पर खाताधारक को कोई चार्ज नहीं देना होगा।

Related posts

Leave a Comment