आगामी 1 जून 2020 से ‘एक देश, एक राशन कार्ड’ योजना पूरे देश में शुरू हो जाएगी।‘एक देश, एक राशन कार्ड’ केंद्र सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक देश भर में कहीं भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से अपने हिस्से का राशन ले सकेंगे। इस योजना के तहत पीडीएस के लाभार्थियों की पहचान उनके आधार कार्ड के जरिये इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल डिवाइस से की जाएगी।
आपको बता दें कि
बीते 1 जनवरी 2020 से देश के 12 राज्यों में ‘एक
राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ सुविधा
की शुरुआत हो चुकी है। केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत देशभर
में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को सस्ते दामों पर खाद्यान
मुहैया करवाती है।
‘एक देश, एक राशन कार्ड’ योजना
में 10 अंकों वाला कार्ड होगा। इसमें पहले दो अंक राज्य
कोड होंगे। अगले अंक राशन कार्ड संख्या के अनुसर होंगे। इसमें अगले दो अंक राशन
कार्ड में परिवार के प्रत्येक सदस्य की पहचान के तौर पर होंगे। ‘एक देश, एक राशन कार्ड’ दो भाषाओं में जारी होगा। एक स्थानीय भाषा के साथ ही
दूसरी भाषा हिन्दी या अंग्रेजी होगी।