मुखिया समाचार

झारखंड सरकार 2022 तक किसानों को आय दोगुनी करने में जुटी

देवघर में प्रधानमंत्री ने किसानों के हित के लिये किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है। आज पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रथम व द्वितीय किस्त वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। इस समान्य समारोह मे सैकडों किसान मौजूद थे। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत किस्त के अनुसार राशि दी जा रही है।

किसान के लिए राशि खेतो मे फसल के लिये सही समय प्रदान किया जायेगा, तो किसानों को आय 2022 तक दोगुनी हो जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को दूसरी किस्त दी जा रहा है। वही तीसरी किस्त चार महीने मे दी जायेगी। इस योजना से 45 हजार किसान लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत जल्द ही किसानो को राशि दी जायेगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, किसानों के हित के लिए सरकार काम कर रही है. केंद्र भी हमें सहयोग कर रहा है. केंद्र और राज्य मिलाकर किसानों को राशि दे रहे हैं. जिसके पास एक एकड़ जमीन है उसे साल में 11 हजार रुपये मिल रहे हैं. किसानों की दूसरी समस्या जिसमें पानी और बाजार अहम है उस पर भी राज्य सरकार पूरा ध्यान दे रही है. पहाड़ का पानी पहाड़ में खेत का पानी खेत में इसके तहत हमने कई काम किये हैं.   केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों को 2-3 माह में 5000 करोड़ रुपये दिये जायेंगे.  ये सारी राशि राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में जायेगी और इसे मजबूत करेगी.

योजना के तहत 1 से पांच एकड़ भूमि वाले किसानों को न्यूनतम 5 हजार और अधिकतम 25 हजार का लाभ मिलेगा.  इस तरह केंद्र और राज्य सरकार की योजना को सम्मलित करें तो एक किसान को न्यूनतम 11 हजार और अधिकतम 31 हजार रुपये कृषि कार्य हेतु मिलेंगे.  केंद्र सरकार ने पहले 2 हेक्टेयर तक की भूमि के किसानों को योजना का लाभ देने का निर्णय लिया था.

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अब हर किसान को इस योजना के दायरे में शामिल कर लिया . रणधीर सिंह ने कहा , राज्य के सुखाड़ प्रभावित किसानों को जल्द राशि प्रदान की जाएगी. राज्य में खेती को बढ़ावा देने हेतु सरकार प्रयासरत है. राज्य खेती के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना राज्य के किसानों का तकदीर बदलने में सहायक होगा. 

Related posts

Leave a Comment