छोटका पत्रकार

झारखंड के किसानों को इस योजना के जरिये मिल सकते हैं 31 हज़ार रुपए

राँची: झारखंड सरकार ने 10 अगस्त 2019 को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत एक से पांच एकड़ तक की भूमि वाले किसानों को सरकार द्वारा न्यूनतम पांच हजार और अधिकतम 25 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 6 हज़ार रुपए देने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। ऐसे में कुल मिला कर अब एक किसान को हर साल न्यूनतम 11 हजार और अधिकतम 31 हजार रुपये मिल सकते हैं।

‘मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना’ की कुछ एक शर्तें भी हैं। इस योजना का लाभ सिर्फ उस किसान को ही मिलेगा जो सरकारी नौकरी नहीं करता हो।

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करता हो और जिसे 10 हजार रुपए से ऊपर पेंशन न मिलती हो।

योजना की राशि को सरकार किसानों को दो किस्त में देगी। एक एकड़ जमीन वाले किसानों को पहली किस्त 2500 रुपये की दी जाएगी। बाकी पैसे 6 महीने बाद दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत झारखंड के 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे और उन्हें बीज, उर्वरक, कीटनाशक समेत अन्य जरूरी संसाधन खरीदने में मदद मिल सकेगी।

Related posts

Leave a Comment