राँची: झारखंड सरकार ने राज्य में मनरेगा के तहत पौधरोपण की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए 20 हजार एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गयी है। इस काम में लगभग 40 हजार से अधिक मनरेगा मजदूरों को शामिल किया जाएगा। पौधरोपण का काम कंवर्जन के जरिए होगा। योजना में सामग्री का खर्च संबंधित विभाग द्वारा वहन किया जाएगा, जबकि मजदूरी के लिए मनरेगा की मदद ली जाएगी। इनका भुगतान मनरेगा के तहत किया जाएगा।
बिरसा हरित ग्राम योजना के जरिये सरकार सड़क किनारे, सरकारी भूमि, व्यक्तिगत या गैर मजरुआ भूमि पर फलदार पौधा लगवा रही है। इसके लिए बुधवार से चिन्हित जमीनों पर गड्ढा खोदने और घेराबंदी काम शुरू कर दिया गया है। इस योजना के लिए उत्पन्न रोजगार में बुजुर्गों और विधवा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इन पौधों की देखभाल की जिम्मेवारी ग्रामीणों की होगी।
ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिलों को मनरेगा का काम मशीन से नहीं कराने का सख्त निर्देश दिया है। मशीन से काम कराते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा है कि, “मनरेगा के तहत मशीन से काम नहीं करवाने की सख्त हिदायत दी गई है। जिला के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कहीं मशीन से काम होते हुए पाया जाए तो तत्काल मशीन जब्त करें औऱ कानूनी कार्रवाई करें। पौधरोपण के लिए 20 हजार एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है। पौधे लगाने के लिए 30 मई तक गड्ढे औऱ घेरने का काम पूरा कर लिया जाएगा।”
आपको बता दें कि मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। विभाग ने हर दिन कम से कम पांच लाख मजदूरों को काम देने का लक्ष्य ऱखा है। बुधवार को 4,32,440 मजदूरों ने 84,802 योजनाओं पर काम किया। जबकि मंगलवार को 4,16,817 मजदूरों को काम मिला था। इससे पहले सात मई को 2,63,219 मजदूर, 12 मई को 3,16,773 मजदूर और 15 मई को 3,59,792 मजदूरों ने काम किया था।