मुखिया समाचार

केंद्र सरकार की ओर से बिहार को मिली बड़ी सौगात, कैबिनेट ने दी दरभंगा एम्स को मंजूरी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से बिहार के लिए इन दिनों लगातार एक के बाद एक कई योजनाओं की घोषणा की जा रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने राज्य को एक और बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल केंद्र सरकार की कैबिनेट ने काफी समय से लंबित पड़े दरभंगा मेँ एम्स के निर्माण को मंजूरी दे दी है। सरकार की इस घोषणा के साथ ही अब बिहार में दूसरे एम्स के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इससे बिहार की मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं में एक बड़ी प्रगति होगी। खास तौर पर के दरभंगा में एम्स के निर्माण से उत्तर बिहार से लेकर कोसी व सीमांचल के जिलों को काफी लाभ होगा।

दरभंगा में राज्य के दूसरे एम्स के निर्माण की दिशा में सबसे बड़ी अड़चन जमीन की उपलब्धता की थी। बिहार सरकार की ओर से प्रस्तावित जमीन की गुणवत्ता व रास्ते की सुगमता सहित तीन बिन्दुओं पर मंत्रालय की तकनीकी कमेटी ने इसकी स्वीकृति पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब तमाम तकनीकी बाधाओं को दूर कर लिया गया है। इसके साथ गंभीर स्वास्थ्य संकट की स्थिति में इस क्षेत्र के लोगों को अब पटना या दिल्ली एम्स का रुख करने की आवश्यकता नहीं रह जाएगी। दरभंगा में एम्स के निर्माण से सहरसा, सुपौल और पूर्णियां तक के लोगों को भी काफी फायदा होगा।

उल्लेखनीय है कि बिहार के दरभंगा में एम्स के निर्माण को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने पहले ही 1361 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी थी। इस साल 25 अगस्त को केंद्रीय वित्त सचिव की अध्यक्षता में हुई व्यय वित्त समिति की बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्राइमरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर वित्त मंत्रालय ने मुहर लगाते हुए अनुमानित राशि की स्वीकृति दे दी। प्राइमरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार दरभंगा एम्स की क्षमता 750 बेड की होगी। इसके निर्माण कार्य पर 1361 करोड़ रुपए खर्च अनुमानित है। 

Related posts

Leave a Comment