shorts

प‍िछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी गेहूं का दाम ऊंचा रहने की उम्मीद

नई दिल्ली: रिकॉर्ड उत्पादन के बावजूद गेहूं का दाम अभी से रंग द‍िखाने लगा है। देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में इसका न्यूनतम भाव भी 2300 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तक पहुंच गया है। ऐसे में इस साल भी प‍िछले वर्ष की तरह गेहूं का दाम ऊंचा रहने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश की अधिकांश मंड‍ियों में गेहूं का दाम अभी से एमएसपी यानी 2125 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल से अध‍िक है। उधर, उपभोक्ता मामले विभाग के प्राइस मॉन‍िटर‍िंग ड‍िवीजन के मुताब‍िक एक जून को देश में गेहूं का औसत थोक दाम 2586.82 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तक की ऊंचाई तक पहुंच गया है। जबक‍ि अध‍िकतम थोक दाम 4500 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा। बाजार के जानकारों का कहना है क‍ि दाम का यह ट्रेंड यही बता रहा है क‍ि इस साल भी गेहूं की खेती करने वाले क‍िसानों को बढ़िया मुनाफा मिलने वाला है।

Related posts

Leave a Comment